अजमेर। हर साल अप्रैल माह में बैसाखी पर्व गुरुद्वारा दशमेश सत्संग सभा अलवर गेट द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें पूरे भारत से पधारे हुए संत और रागी जत्थे संगत को कीर्तन सुनकर निहाल करते है
गुरुद्वारा दशमेश सत्संग सभा अलवर गेट अजमेर के प्रधान सरदार दिलबाग सिंह सलूजा और सेक्रेट्री सरदार नरेंदर सिंह छाबड़ा ने अजमेर की समूह सांगत से निवेदन किया है की वह अपने अपने घरों में रहकर ही गुरु महाराज की पांच वाणियों का सिमरन करें व् देश को इस खतरनाक महामारी से बाहर निकलवाने में सहयोग करें